अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो तथा श्रमिको के लिए वरदान साबित हो रही है।अब 2023-24 में सरकार ने लोगो को अटल पेंशन योजना में फॉर्म भरने में आसानी हो इसलिए enps.nsdl.com इस पर जा कर आवेदन कर सकते है.आप यहाँ से APY Contribution chart ,Calculatorऔर E PRAN जैसी जानकारी मिल सकती है.अटल पेंशन योजना अपनाने से रिटायरमेंट के बाद आपकी प्राथमिक जरुरतो को पूरा करने के लिए तथा पैसे की कमी नहीं आती। Atal Pension Yojana में निवेश एक तरह से र्सावभौमिक तथा सामाजिक सुरक्षा स्कीम है।अटल पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए आपको आर्टीकल के हर एक बिंदू को पढ़ना जरुरी है। केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना को 9 मई 2015 में शुरू किया था। इससे पहले असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए इस तरह की कोई योजना नहीं थी. आज देश के करोडों लोग अटल पेंसन योजना(APY) में निवेस करके इस योजना का लाभ उठा रहे है.

About अटल पेंशन योजना
- इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी.
- इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात प्रतिमाह 1000 से 5000 तक का पेंशन मिलने योग्य है.
- यह योजना पुरे तरीके से पारदर्शी है.यह 60 वर्ष की उम्र होने के पश्चात पेंशन राशी पेंशन धारक के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर होती है.
- इस योजना का उद्देश्य भारत के नागरिको को वृद्ध अवस्था में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना.
- सदस्यों की संख्या इस योजना के शुरुआती दिनों में इसके लाभार्थी की संख्या सत्र 2020-21 में यह 1.41 करोड़ थी जो बढ़कर 31 March 2023 को यह आकड़ा 5.20 करोड़ के आकडे को पार कर गया.जागरण न्यूज के अनुसार
- अटल पेंशन योजना में किये गए योगदान राशी आयकर धारा 80CCD के तहत छुट के लिए योग्य है.
अटल पेंशन योजना की पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति सर्वप्रथम भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 40 के बिच होनी चाहिए.
- व्यक्ति के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए जिससे वह इस योजना का पैसा ले सके और अपनी जरुरत पूरी कर सके.
- आपकी आय न्यूनतम और अधिकतम सीमा के बिच होनी चाहिए.
- व्यक्ति को योजना के तहत निर्धारित राशी को भुगतान करने की योग्यता होनी चाहिए.
- इस योजना में पेंशन की अवधि 60 वर्ष की होती है.पेंशन 60 वर्ष के पश्चात शुरू होता है.
- अटल पेंशन योजना के लिए पंजीकृत होने के लिए आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) या प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का धारक होना आवश्यक है.
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- श्रमिक होने का प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन फॉर्म
Atal Pension Yojana Application/ऑनलाइन प्रकिया

- जिस किसी भी व्यक्ति को 2023 में अटल पेंशन योजना में आवेदन करना हो वो अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करे.
- उसके बाद आप को फोर्म को पूरा भरना होगा.
- अब आपको अपने किसी भी बैंक या पोस्टऑफिस में जाकर यह फॉर्म जमा करना होगा.
- आपको फॉर्म में अपनी बैंक ACCOUNT नंबर और IFSC कोड भरे.
- अपनी निश्चित की गयी राशी का चुनाव करे.
- अब आपको फॉर्म और दस्तावेज आपके बैंक में जमा कर देना है.
- आपका फॉर्म का चुनाव होते ही आपको मैसेज आ जायेगा.
अटल पेंशन योजना चार्ट
अटल पेंशन योजना में पेंशन की लघुत्तम रकम 1000 है और महत्तम 5000 है.

अटल पेंशन योजना ENGLISH CHART

अटल पेंशन योजना के लाभ
- भारत सरकार द्वारा इस योजन में पैसे की रियार्मेंट में पूरी सुरक्षा.
- दिए गए पैसे पर निश्चित 1000,2000,3000,4000,5000 तक का निश्चित पेंशन.
- अटल पेंशन योजना में इनकम टेक्स में नियम 1961 की धारा80CCD के तहत छुट के योग्य है.
- भारत के नागरिको को इसकी सदस्यता लेना बेहद आसान है.वो चाहे नौकरीपेशा हो चाहे स्वरोजगार.
- इस योजना में लाभार्थी की मृत्यु के पश्चात उसके नॉमिनी को इस योजना के लाभ की गारंटी.
- इस योजना में योगदान (1)मासिक,(3)त्रिमासिक,(6)अर्धवार्षिक पैसे भरने की आजादी.यह योजना को अधिक आरामदायक बनाता है.
- अटल पेंशन योजना संगठित तथा असंगठित दोंनो इसका लाभ उठा सकते है.
- इस योजना में धारक की मृत्यु के पश्चात् पेंशन उसकी पत्नी को दी जाती है.
- धारक की पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में पेंशन और मृत्यु लाभ उसके बच्चो को दिया जाता है.
- धारक को आजीवन पैसे जमा नहीं करने होते.
- PF खाते की तरह सरकार इसमें अपना अंशदान करती है.
और भी ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करे,सरकार द्वारा लाई गई नई -नई योजना के बारे में जाने.
मेरा नाम अर्जुन यादव में पिछले 10 सालो से डिजिटल फील्ड में काम कर रहा हु,मेरा यह ब्लॉग TheKreditGuru आपकी लोन,फाइनेंस और डिजिटल सेवा सम्बंधित जानकारी बढ़ाने में मदत करेगा,और आपको नवीनतम जानकारीया उपलब्ध कराएगा.
1 thought on “अटल पेंशन योजना क्या है?2023-24 में जाने पूरी जानकारी.”