
How to check pan aadhar link status: आप का पैन आधार से लिंक है या नहीं ? इसके बारे में ऑनलाइन जानकारी ली जा सकती है.तो आइए जाने इसके बारे में पूरी जानकारी.

पान कार्ड और आधार कार्ड ये दोनों ऐसे दस्तावेज है.जो हर भारतीय के मुलभुत दस्तावेज है. जो हर भारतीय के लिए जरुरी है.हालाँकि सरकार ने पान कार्ड को आधार कार्ड से ने लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.यदि पान कार्ड और आधार कार्ड को 30 जून 2023 तक लिंक नहीं किया तो पान कार्ड आपका रद्द हो सकता है.और आपको बैंकिग में भी बहोत सारी परेशानीयो का सामना करना पड़ सकता है.हो सकता है की आप बैंक से पैसो का लेन-देन भी ना कर सके.
वही यदि आप अपना पान कार्ड आधार कार्ड 30 जून 2023 से पहले कर ले नही तो आपको आने वाले समय में 10000 रूपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.यदि आप अभी अपने पान कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करते है तो आपको मात्र 1000 रूपए ही देना होगा.आपको जल्द ही लिंक कर लेना चाहिए. हालाँकि मन में यह सवाल उठता है. की पता कैसे लगाया जाये की हमारा पान कार्ड आधार कार्ड से लिंक है,या नहीं तो बता दू की इसका प्रोसेस बहोत ही आसान है.जिससे आप अपने घर बैठे पता लगा सकते है की आपका पान कार्ड आधार कार्ड से लिंक है,या नहीं?
कैसे पता लगाए पान कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं
- सबसे पहले आपको इनकम टेक्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा .
- इसके बाद आपको “लिंक आधार स्टेटस” पर क्लिक करना होगा.
- आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी .अब आपको “व्यू लिंक आधार स्टेटस” पर क्लीक करना होगा.
- अब आपके सामने नई विंडो खुल कर सामने आएगी.आपको अपना आधार नंबर और पान कार्ड नंबर डालना होगा.और क्लिक करना होगा.
- अब खुल कर आएगा की आपका पान कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं अब हमको पता चल चूका है की हमारा पान कार्ड आधार कार्ड से लिंक है की नहीं.
जैसा की हम सब जानते है की इसके पहले भी कई बार पान कार्ड आधार कार्ड लिंक की डेडलाइन में कई बार बदली जा चुकी है.इससे पहले पान कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 तय की गई थी.उसके बाद इसे बढ़ा कर 500 रूपए जुर्माने के साथ 30 जून 2022 तय की गई थी.और अब 30 जून 2023 से पहले लिंक करने पर 1000 रूपए लगेंगे. अगर आप इसके बाद पान कार्ड आधार कार्ड लिंक करते है,तो आपको 10000 रूपए का जुर्माना देना पड़ सकता है.
सबसे पहले आपको इनकम टेक्स की ऑफिसियल वेबसाइट.



यह वेबसाइट https://thekreditguru.com/ निजी जानकारी बढ़ाने के लिए है.जिसका मकसद सिर्फ आपको जानकारी देना है यह वैबसाइट किसी भी प्रकार का कोई दावा नहीं करती.
पान कार्ड आधार कार्ड लिंक कैसे करे?/pan card aadhar card link
- सबसे पहले हम INCOMETEX की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करेंगे.
- उसके बाद लिंक आधार पर क्लिक करे.
- अब आधार कार्ड पान कार्ड का नंबर डाले.
- अब पान कार्ड नंबर/TAN 2 जगह पर डाले.
- निचे मोबाइल नंबर में अपना मोबाइल नंबर डाले और आगे बढे.
- फिर OTP दर्ज करे उसमे आपकी डिटेल वेरीफाई करे.
- अब Assesment Year और पेमेंट type दो आप्शन होंगे जिसमे आपको.1 2024-25 2.Other Recipts(500) दर्ज करे.
- SUB-TYPE of PAYMENT>>Fee For delay in linking pan with aadhar को सेलेक्ट करे.
- न्यू पेमेंट आप्शन खुल कर आएगा जिसमे आपको >>continue पर क्लिक करे.
- अब आप पेमेंट type चुने जो सबसे सरल option है Payment Gateway को चुने.
- अब आगे AAPKO BHIM UPI का आप्शन खुल कर आएगा.
- अब आप किसी भी GATEWAY जैसे PAYTM,PHONE PE,GOOGLE, आदि. पेमेंट सफल होने के बाद.
- अब आप अपनी पेमेंट RECIPT को DOWNLOAD कर सकते है.
- और आगे आप 24 घंटे बाद फिर से यही प्रोच्सस करनी है .
- और आपका पान कार्ड आपके आधार से लिंक हो जायेगा.
यदि आपको कोई भी परेशानी आती है तो आप income टैक्स के टोल फ्री पर संपर्क कर सकते है,ज्यादा जानकारी के लिए https://thekreditguru.com/ आप मेरी वेबसाइट पर जा कर कमेन्ट करे मैं आपके कमेंट का जरुर जवाब दूंगा.
मेरा नाम अर्जुन यादव में पिछले 10 सालो से डिजिटल फील्ड में काम कर रहा हु,मेरा यह ब्लॉग TheKreditGuru आपकी लोन,फाइनेंस और डिजिटल सेवा सम्बंधित जानकारी बढ़ाने में मदत करेगा,और आपको नवीनतम जानकारीया उपलब्ध कराएगा.