
बजाज फिनसर्व फाइनेंस कंपनी भारत में फाइनेंस के सेक्टर में एक बहोत बड़ी कम्पनी है अगर भारत में कोई व्यक्ति यदि लोन पर कुछ खरीदने की सोचता है तो ऐसे सबसे पहले बजाज फिनसर्व का नाम जुबान पर सबसे पहले आता है. इसलिए बहुत से लोगो को यह आर्टिकल बजाज कार्ड कैसे बनाए को पूरा पढना चाहिए और पूरी जानकारी लेनी चाहिए।
BAJAJ CARD KAISE BANAYE -OVERVIEW
संस्था का नाम | Bajaj Finserv Ltd. |
संस्था की स्थापना | 25 मार्च 1987 |
पात्रता | भारत देश का कोई भी नागरिक बजाज EMI कार्ड ले सकता है. |
उम्र सीमा | बजाज EMI कार्ड बनाने के लिए व्यक्ति की उम्र 21 से 60 के बिच की होनी चाहिए. |
जारी कार्ड का नाम | BAJAJ EMI CARD |
बजाज EMI कार्ड का उपयोग | आपको आपके पसंद के सामान जैसे:- TV,फ्रिज,कूलर,AC,मोबाइल,लेपटोप ,आदि खारिदने में इसका उपयोग होता है. |
बजाज कार्ड का उद्देश्य | लोगो को ई कॉमर्स वेबसाइट की मदद से ईलेक्ट्रोनिक गैजेट्स को आसान किस्तों में खरीदने के उद्देश्य से |
अधिकारिक वेबसाइट | www.Bajajfinserv.in |
बजाज EMI कार्ड की पात्रता क्या है?
बजाज कार्ड को अप्लाई करने के पहले आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए .
- आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बिच की आयु होनी चाहिए.
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
- आप EMI भरने के पात्र होने चाहिए.
- आपके पास एक वैध पहचान पत्र होना चाहिए.
- आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
- आपके पास पेन कार्ड भी होना चाहिए जो एक जरुरी दस्तावेज है.
- आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आपके बैंक अकाउंट में ओटो डेबिट की सुविधा होनी चाहिए.
बजाज EMI कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
बजाज कार्ड बनाने से पहले जाने की इसे बनाने में क्या- क्या दस्तावेज लगता है , जो निम्नलिखित है.
- एक वैध पहचान पत्र/ आधार कार्ड
- एक पते का प्रमाणपत्र/ आधार कार्ड/वोटिंग कार्ड
- आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नबर
- पेन कार्ड
- केंसल चेक
- तिन महीने के अन्दर ताजा फोटोग्राफ
- भारत के किसी भी बैंक का एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
बजाज EMI कार्ड की प्रोसेसिंग फ़ीस
- Bajaj EMI Card पर आपको किसी भी तरह का कोई भी व्याज नहीं देना होता.
- EMI कार्ड की जोइनिंग फ़ीस के रूप में 450+85 ( 18 % GST ) कुल मिलाकर 530 रूपए आपके बैंक खाते से डेबिट कर लिए जाते है.
- यदि आप कार्ड को उपयोग कर रहे है समय रहते यदि आप EMI का भुगतान नहीं करते तो आपको पेनाल्टी भी भरनी पड़ती है.
- बजाज EMI कार्ड को अप्लाई करते समय आपको कार्ड का 18% GST का भुगतान करना होगा.
बजाज कार्ड बनाने के तरीक क्या-क्या है?
बजाज कार्ड को बनाने के कई तरीके है जिससे हम बजाज EMI कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते है.
- बजाज स्टोर पर जाकर ऑफ़लाइन कार्ड को अप्लाई कर सकते है
- बजाज फिनांस का एप्लीकेशन के जरिये.
- जेट,ग्रोमो,बैंक साथी जैसी एप्लीकेशन के जरिये.
1.ऑफ़लाइन कार्ड को अप्लाई कैसे करे?
- बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क के किसी भी नजदीकी स्टोर पर जाये.
- प्रोडक्ट पसंद करे जिसे आप खरीदना चाहते है.
- वहा के किसी भी स्टोर के अधिकारी से मिल कर आगे की प्रक्रिया करवाए.
- अब आप अपना ओरिजनल KYC दस्तावेज जमा करे और अपना कार्ड प्राप्त करे.
2.बजाज फाइनेंस का एप्लीकेशन के जरिये.
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल एप्लीकेशन में बजाज फाइनेंस का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर GET IT NOW पर क्लिक करना होगा.
- अब आगे OTP आएगा आपको उसे SUBMIT करना होगा.
- अब आपको आपका आधार कार्ड ,पान कार्ड नंबर ईन्टर करना होगा और next बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपसे आपका एड्रेस पूछेगा उसे फिल करना होगा.और next पर क्लिक करना होगा.
- आपको अब आपका सिबिल को चेक करेगा और otp पूछेगा.
- आपको otp फिल करना होगा.
- अब आपके सामने ऑफर खुल कर सामने आ जायेगा.
- अब आपको बजाज कार्ड की प्रोसेसिंग फ़ीस को पे करना होगा.और next पर क्लिक करना होगा.
- यह अब आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर पूछेगा आपको बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा,और ई-नच का आप्शन आपके सामने खुल कर आएगा.
- अब आपको आपके atm कार्ड की मदत से ई- नाच को पूरा करना होगा.
- अब आपका बजाज कार्ड खरीदी करने के लिए तैयार हो जायेगा.
3.जेट,ग्रोमो,बैंक साथी जैसी एप्लीकेशन के जरिये.

- सबसे पहले आपको ग्रोमो,या,जेट के पार्टनर के पास जाना होगा .
- आपको उनकी तरफ से एक बजाज फाइनेंस की लिंक प्राप्त होगी.
- अब आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना होगा और NEXT पर क्लिक करना होगा.
- यह आपको ढेर सारे ऑफर भी प्रोवाइड करेगा आपको बजाज फाइनेंस का विकल्प पसंद करना है और आगे next पर क्लिक करना होगा.
- अब आगे आपको ऊपर 2 नंबर में दिए अनुसार सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन पूर्ण करना होगा.
- और आप देखेंगे की आपका बजाज कार्ड जल्द ही आपको आपकी स्क्रीन पर लिमिट के साथ दिखाई देगा.
बजाज EMI कार्ड बनाने के फायदे क्या-क्या है?
बजाज EMI कार्ड को बनाने के फायदे निम्नलिखित है .
- बजाज EMI कार्ड पर आपको किसी भी प्रकार का कोई भी व्याज नहीं देना होता.
- यह भारत देश का सबसे पुराना फाइनेंस है.जिसकी वजह से यह सबसे भरोसेमंद फाइनेंस के रूप में हम ईसे समझते है.
- यह एक बहोत बड़ी ब्रांड है,जिसका फायदा हमें किसी भी शोपिंग वेबसाइट में इसका आप्शन आसानी से प्राप्त हो जाता है.
- EMI कार्ड हमारे पास होने से किसी भी सामान को लेना बहोत आसान हो जाता है.हमें तुरंत पैसा भी नहीं देना होता.
- आसान किस्तों में ईसकी पेमेंट करना होता है हमें पैसा भरने में बहोत ही सरल है.
- पैसा ना होने पर भी खरीदी कर सकते है.
- कोई भी सामान हम ऑनलाइन या ऑफ़लाइन तुरंत EMI पर ले सकते है.
- पैसा नहीं होने की कंडीसन में भी बजाज EMI कार्ड का उपयोग कर सकते है.
- यह एक प्राइवेट संस्था है ,जिसकी वजह से काम बहोत ही फ़ास्ट हो जाता है.
- बजाज EMI कार्ड में आपको शुरूआती दौर में 200000 लाख तक की लिमिट आपको प्रदान करता है.
- यदि आप EMI टाइम पर भरते है तो ईसमे लिमिट भी बहोत जल्दी बढ़ जाती है.
- यह कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई इनकम प्रूफ नहीं देना होता.
- यह कार्ड कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है,महिला या पुरुष
- ईसकी आवेदन प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन पेपर लेस है.
- बजाज EMI कार्ड की किस्तों को समय से भरने पर सिबिल स्कोर में बढ़ोतरी होती है.
- बजाज EMI कार्ड बनाने के और भी बहोत सारे लाभ है.
FAQ:- बजाज EMI कार्ड कैसे बनाये?
Q-1 बजाज कार्ड कैसे बनाये ?
बजाज कार्ड बनाने के कई तरीके है जैसे:-ऑफ़लाइन,ऑनलाइन,ग्रोमो,जेट,बैंक साथी आदि.
Q-2 बजाज EMI कार्ड बनाने का खर्चा कितना है?
EMI कार्ड की जोइनिंग फ़ीस के रूप में 450+85 ( 18 % GST ) कुल मिलाकर 530 रूपए
Q-3 पहली बार बजाज EMI कार्ड कितने रुपए तक की लिमिट देता है?
बजाज EMI कार्ड बनाने पर पहली बार में शुरुआती दिनों में यह 200000 लाख रूपए तक की लिमिट देता है.
दोस्तों आशा करता आपको यह मेरा लेख पसंद आया होगा और अधिक जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट पर जाकर विजिट करे.
मेरा नाम अर्जुन यादव में पिछले 10 सालो से डिजिटल फील्ड में काम कर रहा हु,मेरा यह ब्लॉग TheKreditGuru आपकी लोन,फाइनेंस और डिजिटल सेवा सम्बंधित जानकारी बढ़ाने में मदत करेगा,और आपको नवीनतम जानकारीया उपलब्ध कराएगा.