
जैसा की हम सब जानते है.की आज के इस दौड-भाग भरी जिंदगी में समय की बहोत पाबन्दी होती है.मै आप लोगो को बैंक ऑफ बड़ौदा में ज़ीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलते है?वो भी बिना बैंक में जाये और बिना फॉर्म भरे।अगर आप के पास एक स्मार्ट फोन है तो यह बहुत ही आसान है।आप इस लेख को पढ़ कर अपना बैंक ऑफ बड़ौदा का ज़ीरो बॅलन्स अकाउंट आसानी से खोल सकेंगे। जैसा की हम सब जानते है सभी बैंको में अकाउंट खोलने की होड़ मची हुई है इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा भी पीछे नहीं है। इसके नए नए फीचर्स लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती है। तो हम आज जानेंगे की बैंक ऑफ बड़ौदा ज़ीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलेखोले। बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट ओपन करने के तीन माध्यम है जो हम आपको विस्तार से बताएँगे।की बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें
www.bankofbaroda.in

बैंक में जाकर या बैंक मित्र द्वारा

BOB WORLD

- बैंक में जाकर या बैंक मित्र द्वारा
- https://www.bankofbaroda.in
- बॉब वर्ल्ड ( bob world ) एप्केलीकेशन जरिये
लेकिन ज्यादातर लोगों को अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया नहीं मालूम होती। इसलिए हम आपको यहाँ स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताएँगे किऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें?बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए यहाँ हम bob World Application का उपयोग करेंगे। क्योंकि खाता खुलवाने का ये बहुत ही आसान तरीका है। नीचे हमें अकाउंट ओपन करने की सभी प्रोसेस को स्टेप by बताया है। आप स्टेप को पढ़कर जैसे बताया गया है वैसे ही करते जाओ । तो चलिए शुरू करते है में अकाउंट खोलने के लिए यहाँ हम bob World Application का उपयोग करेंगे। क्योंकि खाता खुलवाने का ये बहुत ही आसान तरीका है। नीचे हमें अकाउंट ओपन करने की सभी प्रोसेस को स्टेप by बताया है।की बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें
1.सबसे पहले आप किसी भी नजदीकी शाखा में जाये उसके बाद वहा पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बैंक मित्रसे संपर्क करे वहआप की ekyc कर के जिरो बैलंस अकाउंट ओपन कर देगा.
2. आप को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है और यहाँपर आप के मन पसंद सेविंग तथा जीरो बैलंस अकाउंटओपन कर सकते है.
3. bob world बॉब वर्ल्ड के जरिये आप आसानी से अपना मन पसंद अकाउंट ओपन कर सकते है.

- विषय:-बैंकऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलने में क्या क्या दस्तावेज लगता है?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा का अकाउंट open करने के लिए अपने मोबाइल में bob world डाउनलोड करे.जिसका लिंक यहाँ दिया हुआ है
- इसको install करो और सारे permison ALLOW करदे.
- अपनी भाषा चुने हिंदी या इंग्लिश(ENGLISH)
- अब होम पेज पर आप B3 अकाउंट का विकल्प चुने इसके बारे में निचे पूरा पढ़े.
- B3 अकाउंट का फीचर्स देखे और पढ़े फिर APPLY करे
- अब अपना EMAIL ID और मोबाइल नंबर डालो.और सभी डिक्लेयरेसन को चुने और NEXT बटन पर CLICK करे.
- वेरिफिकेशन MAIL वेरीफाई लिंक मिलेगा आपको उसे वेरीफाई करे.
- अब खता खोलने के लिए सभी टर्म एंड कंडीसन को ACCEPT करे और NEXT करे.
- अब आप अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर इंटर करे और CONCENT ACCEPT करे फिर NEXT पर CLICK करे.
- अब आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे ENTER करके NEXT पर CLICK करे.
- अब आप अपनी मन पसंद नजदीकी ब्रांच को SELECT करो जिस ब्रांच में आप अपना खाता खुलवाना चाहते है.
- अब आप अपनी निजी जानकारी भरे-माता,पिता,नॉमिनी की सभी DETAIL भरे.
- अगले स्टेप में सर्विस को ACTIVATE करे जैसे:- नेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग,UPI,वर्चुअल डेबिट कार्ड,जो भी चाहिए उसे सेलेक्ट करे.
- अब फाइनल स्टेप में आपके एप्लीकेशन की पूरी डिटेल्स आएगी.इसे ध्यान से पढ़िए फिर सबमिट बटन पर CLICK कीजिये.
- अब ऑनलाइन APPLICATION सबमिट करने के बाद आपको VIDEO KYC करना होगा.
- अब आप जिस DATE और TIME पर KYC करना चाहे वह सेलेक्ट करे.और NEXT पर क्लिक करे.
- अब आपके ईमेल पर विडियो KYC का लिंक आएगा.अब निर्धारित डेट और टाइम पर इसे OPEN करके अपना VIDEO KYC करना होगा.
- अब KYC पूरा होते ही आपका अकाउंट नंबर और IFSC कोड आपको मिल जायेगा.
- आपका अकाउंट पुरे तरीके से ACTIVE हो जाएगी.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलने में क्या क्या दस्तावेज लगता है?
- IDENTITY PROOF-आधार कार्ड ,वोटिंग कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस
- ADDRESS काPROOF-ELECTRICITY बिल,आधार कार्ड,वोटिंग कार्ड,पासपोर्ट,गैस बिल,पानी बिल,
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल ID.
BOB WORLD में मिलने वाली सेवाए:
- VIRTUAL DEBIT CARD
- CREDIT कार्ड
- बैंक अकाउंट DETAILS
- TRANSACTION HISTORY
- मनी ट्रांसफर
- रिचार्ज बिल पेमेंट,DTH रिचार्ज
- डिजिटल लोन
- FD फिक्स डिपोजिट
- RD रिकरिंग डिपोजिट
- APPLY IPO
- FREE क्रेडिटस्कोर चेक
- चेकबुक REQUEST
- चेकबुक STATUS
- स्टॉप चेक
- क्लीयरिंग चेक STATUS
- ट्रैक चेकबुक
- अकाउंट STATMENT
- इंटरेस्ट सर्टिफिकेट
- टीडीएस रिपोर्ट
- FATCA Declaration
- इन्टरनेट बैंकिंग
- इन्टरनेट बैंकिग पासवर्ड रिसेट
- आधार अपडेट
- नॉमिनेशन रजिस्ट्रेशन
- सेट ईमेल ID
- सबमिट फॉर्म 15(G)
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना
- अटल पेंसन योजना
- FASTEG,होटल ,बस,फ्लाइट बुकिंग,BBPS सर्विस
- और भी बहोत सारी सुविधा BOB WORLD के माध्यम से ले सकते है.
सारांश
बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खाता खोलने के लिए bob world INSTALL करे खाते का प्रकार चुने और APPLY बटन पर क्लिक करे.अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ID भरके सबमिट करे,इसके बाद अपना आधार कार्ड,पान कार्ड डिटेल फिल करे और OTP फिल करे,अपनी व्यक्तिगत जानकारी फिल करके विडियो KYC पूरा करे.आपका खाता खुल जायेगा.यदि आपको आपका बैंक अकाउंट खोलने में यदि कोइ परेशानी आती है तो आप अपनी नजदीकी शाखा में संपर्क कर सकते है वहा पर आप अपना फॉर्म फिल करके आपका KYC डॉक्यूमेंट की झेरोक्स और फोटो के साथ बैंक में अपना फॉर्म जमा करे जिससे वहा बैंक में मौजूद अधिकारी आपका बैंक अकाउंट खोल देंगे आपको तुरंत अकाउंट नंबर भी मिल जाता है,और आप अपने बैंक अकाउंट में bob world चालू करके अपना वर्चुवल DABIT CARD आपको मिल जायेगा,जिसकी मदद से आप अपनी UPI की जर्नी स्टार्ट कर सकते है.जैसे:-PAYTM,PHONE PAY,GOOGLE PAYE,BHIM और इसके अलावा आप बहोत सारी सर्विस bob world से स्टार्ट कर सकते है आपका ३ महीनो बैंक STATMENT भी आप निकाल सकते है.आप अपना FD और RD यह दोनों ही bob world के जरिये आप कर सकते है,सुकन्या समृद्धि योजना का पेमेंट भी आप अपने’ bob world से कर सकते है। यदि आप और अधिक जानकारी चाहते है तो https://thekreditguru.com/ हमारी वेबसाइट पर जाए।
डिस्क्लेमर:- यह वेबसाइट किसी भी बैंक की अधिकारीक वेबसाइट नही है। यह पुरे तरीके से व्यक्तिगत है यह केवल आप को जानकारी देने और ज्ञान बढ़ाने के लिए है।
मेरा नाम अर्जुन यादव में पिछले 10 सालो से डिजिटल फील्ड में काम कर रहा हु,मेरा यह ब्लॉग TheKreditGuru आपकी लोन,फाइनेंस और डिजिटल सेवा सम्बंधित जानकारी बढ़ाने में मदत करेगा,और आपको नवीनतम जानकारीया उपलब्ध कराएगा.
बहुत बढ़िया जानकरी
Good job
Good job