जैसा की हम सब जानते है। की पिछले कई सालों से सहारा इंडिया परिवार मे हमारा पैसा फँसा हुआ है। आज हमारी और आपकी मेहनत रंग लाई है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आपके और हमारे पछ मे आया है। तो आज सहारा निवेशकों को मिली बड़ी राहत सुप्रीम कोर्ट के जप्त किये गए फंड से 500 करोड़ रिलीज किये। आपको पूरी जानकारी के लिए आपको यह लेख पुरा पढ़ना चाहिए।

जनहित याचिका मे सुप्रीम कोर्ट ने सहारा के फर्मो के खिलाफ CBI जाच की मांग की गई थी। और चिट फंड कंपनियों के खिलाफ मामले की जाच के दौरान जप्त की गई अबतक की कुल जमा राशि की मांग की गई थी।
SAHARA INDIA PARIVAR/ सहारा इंडिया परिवार
सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की ओर से SEBI द्वारा जप्त की गई कुल 24000 करोड़ रुपए मे से 5000 करोड़ रुपए अलॉट करने की मंजूरी दे दी है। इस रकम से 1.1 करोड़ निवेशकों के पैसे का भुगतान किया जा सकेगा। कोर्ट ने यह निर्देश पिनाक पानी मोहंती नामक एक व्यक्ति की जनहित याचिका पर केंद्र की ओर से दायर एक आवेदन पर दिया गया। मोहंती ने अपनी याचिका मे सहारा क्रेडिट फर्मो मे जामा निवेशकों के पैसे को भुगतान करने का निर्देश देने की मांग की।
जस्टिस एम आर शाह और सीटी राविकुमार् की पीठ ने कहा की सहारा समूह द्वारा लोगो के ठगे गए पैसे जमकर्ताको के बीच वितरण किया जाना चाहिए। इस प्रकिया की पूरी निगरानी शीर्ष के न्याय मूर्ति आर सुभाष रेड्डी करेंगे। केंद्र ने यह पैसा सहारा सेबी, सहारा सेबी एस्को के खाते से देने की मांग की है। जनहित याचिका मे सहारा फर्मो की cbi जाच की भी मांग की गई थी, और चिट फंड द्वारा जप्त किये गए पैसों का भी ब्यौरा देने की मांग की गई। जिसका उपयोग निवेशकों का पैसा वापस लौटाने के लिए किया जायेगा

SAHARA INDIA KA PAISA KAB MILEGA/कब मिलेगा पैसा
सुप्रीम कोर्ट की ओर से अगस्त 2012 मे सहारा समूह की दो कंपनिया 1. सहारा इंडिया रियल इस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड(SIRECL) 2. सहारा हॉउसिंग इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SHICL) जिसको लोगो का पैसा वापस करने का निर्देश दिया गया था। जिसमे सहारा समूह की ओर से पैसे जमा कराये गए थे। केंद्र सरकार ने उसी एकाउंट से राशि जारी करने की मांग की थी। फरवरी 2014 मे सुब्रत राय गिरफ्तार कर लिए गए थे। लेकिन दो साल बाद उन्हे पे रोल मिल गई , तब से वह जेल से बाहर है पर निवेशकों का पैसा उन्हे अबतक नही मिला।
सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नया आदेश
सहारा इंडिया मे निवेश 10 करोड़ निवेशकों का पैसा मात्र 9 महिनो मे लौटाए सहारा इंडिया सुप्रीमकोर्ट का आदेश जारी।
सहारा इंडिया मे कितने पैसो की वापसी होगी
अब यहा पर हम आपको बता देना चाहते है कि सहारा इंडिया को सुप्रीम कोर्ट द्धारा आदेश मिला है कि, वे ₹रुपए 23,937 करोड़ रुपयो मे से पूरे रुपए 5,000 करोड़ रुपय वापस करे।
मुख्य वार्ता सभी को मिलेगा पैसा
दोस्तो सुप्रीम कोर्ट का कहना है की 29/07/2023 को जो फैसला आया है उसे देखकर ये जरूर लगता है की सभी का पैसा जरूर मिलेगा सरकार अभी नई गाइड लाइन जारी करेगी की हम हमारा पैसा कैसे ले पाएंगे। इसके लिए आपको सहारा ऑफिस जाने की जरूरत नही है और नही किसी एजेंट के चक्कर मे फसना है आपको बस थोड़ा सा धौर्य रखना है।
- पैसा कैसे मिलेगा
- पैसा कब मिलेगा
- क्या क्या दस्तावेज देने होंगे
- कौन सी वेबसाइट से फॉर्म भरना होगा ये सभी जानकारी मै आपको अपने इस ब्लॉग के मध्यम से बता दूंगा और आप आसानी से अपना पैसा claim कर पाएंगे। आशा करता हु ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि आपका कोई सुझाव हो तो comment मे जरुर लिखे।
और भी सरकारी योजनाओ से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप मेरी वेबसाइट पर जरूर विजिट करे
मेरा नाम अर्जुन यादव में पिछले 10 सालो से डिजिटल फील्ड में काम कर रहा हु,मेरा यह ब्लॉग TheKreditGuru आपकी लोन,फाइनेंस और डिजिटल सेवा सम्बंधित जानकारी बढ़ाने में मदत करेगा,और आपको नवीनतम जानकारीया उपलब्ध कराएगा.