2023 में ख़राब सिबिल( CIBIL ) स्कोर  पर  लोन  कैसे  ले ? क्रेडिट  स्कोर  कैसे  बढ़ाये ?CIBIL  स्कोर  कैसे  बचाये ?

20230619 082533

2023 में ख़राब सिबिल( CIBIL ) स्कोर  पर  लोन  कैसे  ले ?

2023 में ख़राब सिबिल( CIBIL ) स्कोर  पर  लोन  कैसे  ले ?
सिबिल स्कोर चेक करे https://www.bajajfinserv.in/check-free-cibil-score
दोस्तो हम आज खराब सिबिल पर लोन कैसे ले ये सब हम जानेंगे विस्तार से की खराब सिबिल पर लोन कैसे ले 700 और 750 या उससे अधिक सिबिल स्कोर वाले व्यक्तियों की लोन एप्लीकेशन के मंज़ूर होने की संभावना ज्यादा होती है। हालांकि अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो चिंता न करें क्योंकि पर्सनल लोन लेने के बहुत सारे दूसरे तरीके भी हो सकते हैं.आपके सामने कभी भी ऐसे हालात बन सकते हैं. जिसमें आपको पैसों की ज़रूरत पड़ सकती है। ऐसे हालातों से निपटने के लिए आपको पर्सनल लोन लेना पड़ सकता है. और पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। तो यहां समझने की कोशिश करेंगे कि सिबिल स्कोर कम होने के कारण क्या होते हैं ख़राब सिबिल होने के बावजूद पर्सनल लोन कैसे लिया जा सकता है.यह हम इस लेख में जानेंगे की ख़राब सिबिल स्कोर पर लोन कैसे मिलता है,ख़राब सिबिल को कैसे सुधारे,ख़राब सिबिल कैसे बढ़ाये
THEKREDITGURU

सिबिल  स्कोर  कैसे  बढ़ाये ?

और CIBIL स्कोर कैसे बचाए? खराब CIBIL स्कोर होने पर भी पाए लोन वो भी 30 मिंटो मे

क्या आप का CIBIL कम है फिर भी मिलेगा 500000 तक का लोन

क्या आप का CIBIL कम है? क्या आप चाहते है की आपको भी बिना सिक्यूरिटी के आप को भी लोन मिल जाए तो यह पोस्ट आप के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है|इस पोस्ट मे हम जानेंगे की CIBIL खराब होने पर भी आप, 500000 तक का लोन ले सकते है

वो भी सिर्फ 30 मिनट मे तो आइये जानते है की यह लोन आपको कैसे मिलेगी और सीखेंगे की How to increase credit score ?.LOAN FOR POOR CREDIT HISTORY से मिलेगी आपको 500000 तक की लोन.आप की जानकारी के लिए बत दे की आप लोन फोर पुअर क्रेडिट हिस्ट्री से ले सकते है. पूरे 500000 लाख तक का

 लोन

आपको लोन लेने के लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा डोकमेंट देने की आवश्यकता नही है, और नही आपको बैंक के चक्कर काटने है .यहाँ पर आपको सिर्फ KYC करनी होती है. और यह लोन अमाउंट आपके बैंक एकाउंट मे 24 घंटो के भीतर जमा कर दिया जाता है. यह लोन भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड होता है.

यदि आपका सिबिल खराब है तो आप इसके बावजूद आप लोन ले सकते है. क्रेडिट फोर पुअर हिस्ट्री द्वारा इसमें आपको व्याज 40% से 42% तक का चुकाना पड़ सकता है.

जब आप पहली बार लोन लेंगे तब आपको

सिर्फ 10000 तक का ही लोन मिल पायेगा .जैसे- जैसे आप अपना पुराना लोन चुकाते रहेंगे आपका CIBIL और LIMIT  दोनो बढ़ जायेगी और आप 500000 तक का लोन ले पाएंगे. 

MONE


               आज के समय मे मनी व्यू कम्पनी को कौन नही जनता  

              खराब सिबिल लोन क्या हैं?

  • जब कम क्रेडिट स्कोर वाला कोई व्यक्ति लोन लेता है, तो इसे खराब क्रेडिट लोन कहा जाता है। आसानी से प्राप्त करने के लिए, किसी का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए। लेकिन यह हर किसी के लिए संभव नहीं हो सकता 
  • अच्छी खबर यह है कि मनीव्यू जैसे कुछ लोन प्रदाता कम क्रेडिट वाले लोगों को भी ऋण प्रदान करते हैं। इसलिए, यदि आप खराब क्रेडिट के लिए लोन देख रहे हैं, तो आप जानते हैं कि कहां आवेदन करना है।
  • कम सिबिल स्कोर वाले मनी व्यू लोन के लिए पात्रता मानदंड
  • यदि आप ‘निम्न सिबिल ऋण’ या ‘निम्न सिबिल स्कोर के लिए व्यक्तिगत ऋण’ की तलाश कर रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हुए मनी व्यू से इसका लाभ उठा सकते हैं –
  • आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदकों को रुपये की आय प्राप्त करनी चाहिए। 13,500 या अधिक*
  • आय सीधे आवेदकों के बैंक खाते में जमा की जानी चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 या न्यूनतम एक्सपेरिमेंट स्कोर 650 होना चाहिए

तो आइये जाने सिबिल क्या होता है CIBIL (Credit Information Bureau India Limited. एैसे सिबिल चेक करने के बहुत सारे तरीके है और बहुत सारी application मार्केट मे है जिससे हम अपना सिबिल चेक कर सकते है.

IMG 20230613 010416

जैसे…. TarnsUnion(CIBIL), One Score, Paisa Bazar. Comhttps://www.paisabazaar.com/cibil-credit-report/ pesa, और बहुत सारे Aaplication प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

आपके सिबिल मे सुधार करने के तरीके क्या है? 

आपकी सिबिल रिपोर्ट आपकी सिबिल रेटिंग आपके क्रेडिट रिकार्ड का एक अनिवार्य हिस्सा है.750 से कम का सिबिल् स्कोर होने पर लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने मे मुश्किलें आ सकती है. लेकिन इस स्कोर मे सुधार किया जा सकता है. इसे बढाया जा सकता है.

1. समय पर भुगतान करना

अपने बकाया रकम का समय पर भुगतान न करना एक बड़ी गलती हो सकती है. क्योकि यह आपके क्रेडिट स्कोर को बुरी तरह से प्रभावित करती है. जब आप EMI भुगतान करने की बात करते है. तो आप को समय का पाबंद होना चाहिए और समय पर भुगतान करना चाहिए. यदी आप EMI भरने मे देरी करते है तो ना आपको केवल पेनल्टी भरनी होती है बल्कि आपका CIBIL स्कोर भी कम हो जाता है. इसलिए समय पर भुगतान करे! 

2. अपने क्रेडिट रिपोर्ट मे कमियो की जांच करे

आपके पास भी एक अच्छा क्रेडिट स्कोर हो सकता है. लेकिन कई तरह की ऐसी कमिया होती है. जिनके बारे मे आप नही जानते है. और वो कमिया आपके cibil स्कोर को कम कर सकती है. जैसे: मा न लीजिये की आपने अपना लोन पूरी तरह से चुकता कर दिया और इसे आपने अपनी तरफ से बंद कर दिया है लेकिन कोई कमी के कारण अभी भी एक्टिव दिखाई दे रहा है. इसी तरह आपको अन्य कमियो और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी होगी. और इन कमियो को दूर करके आप अपना सिबिल बढ़ा सकते है.

3. अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाऐ रखने की कोशीश करे.

क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन और ऑटो लोन, होम लोन जैसे सुरक्षित और असुरक्षित लोन की bonding अच्छी होनी चाहिए. सुरक्षित लोन वाले व्यक्ति को बैंक या NBFC द्वारा पसंद किया जाता है. और ब्यूरो अच्छी रेटिंग देते है. परंतु सुरक्षित लोन की तुलना मे असुरक्षित लोन की संख्या ज्यादा है

एक अच्छा क्रेडिट स्कोर कैसे बनाये? 

1. बकाया न रखे.

अपने cibil को बढ़ाने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का सभी बकाया समाप्त करे. यदि cibil स्कोर को अच्छा रखना चाहते है तो अपना बकाया तारीख से पहले जमा करे. और क्रेडिट स्कोर बढ़ाने की योजना बनाये..

2. जॉइंट एकाउंट होल्डर होने से बचे.

जॉइंट अकाउंट होल्डर या लोन के गारन्टर बनाने से बचे. क्योकि यही दूसरी पार्टी कोई भी तरह का डिफाल्ट करती है तो वह आपके cibil को प्रभावित कर सकता है..

3. एक समय पर बहोत सारी लोन से बचे.

अपने cibil को कम होने से बचाने के लिए एक समय पर एक से अधिक लोन न ले यदि आप लोन ले रहे है तो पिछली लोन का बकाया पूर्णता भर दे उसके बाद ही आप दुसरा लोन ले. क्योकि आपको उन सभी लोन का भुगतान करने के लिए पैसे की कमी पड़ सकती है और आपका cibil स्कोर कम हो सकता है इससे बचे.

4. क्रेडिट कार्ड का उपयोग लिमिट मे करे.

क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने का यह एक अच्छा तरीका है. अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट पूरी उपयोग न करे. हर महीने केवल 30% खर्च करना सुनिश्चित करे.

मान लीजिये आपकी क्रेडिट लिमिट 1,00000 रू है तो आप सुनिश्चित करे की इसका 30% जैसे 30000 ही उपयोग करे

5. लंबी अवधी निश्चित करे.

लोन लेते समय पैसा चुकाने के लिए अधिक लंबी अवधी चुने. इससे EMI कम होगी और आप आसानी से सभी भुगतान समय  पर कर पाएंगे. आप डिफॉल्ट होने से बचेंगे. और आपके स्कोर मे भी इजाफा होगा

ज्यादा जानकारी के लिए हमारी https://thekreditguru.com/ वेबसाइट पर विजिट करे।


		

3 thoughts on “2023 में ख़राब सिबिल( CIBIL ) स्कोर  पर  लोन  कैसे  ले ? क्रेडिट  स्कोर  कैसे  बढ़ाये ?CIBIL  स्कोर  कैसे  बचाये ?”

Leave a Comment