
Bank of Baroda Netbanking Registration कैसे करे?
क्या आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है। और अपना बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग (bob netbanking) का उपयोग करना चाहते है परंतु आपको इसमे समस्या आ रही है तो घबराने की जरूरत नही है। आपको यह लेख पुरा पढ़ना है। और लेख पूरा होने तक आप अपना Bank of baroda netbanking उपयोग करना, Registration करना, सीख जायेंगे। तो चलिए हम इसे स्टेप बाई स्टेप समझेंगे की Bob net banking registration कैसे करे। पूरी प्रक्रिया विस्तार से।
Ownership Type | Government of India |
Founder | Sayajirao Gayakwad।।। |
Headquarters | Alkapuri Vadodara |
Customer Service | 18002584455/ 18001024455 |
Founded | 20 July 1908 |
बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रेजिस्ट्रेशन (bob net banking Registration) करते वक्त कुछ खास बातो का ध्यान रखना होता है।
- Bank of ATM debit card
- Bank of Baroda passbook
- Bank of Baroda link mobile number
यह सभी जानकारी आपके पास होना चाहिए। तभी आप अपना Bob netbanking registration आसानी से कर पाएंगे।
BOB Netbanking Registration process
बैंक ऑफ बड़ौदा मे netbanking की पूरी प्रक्रिया हम विस्तार से समझेंगे और सारे स्टेप को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंगे ।
Step No-1 सबसे पहले आपको अपनी बैंक ऑफ़ बड़ोदा के ओफ्फिसियल पेज https://www.bankofbaroda.in/ पर जाना होगा . उसके बाद आपको राईट साइड में लॉग इन ओपसन पर क्लिक करना होगा जिसमे आपको bob World Internet (Net Banking) India इस पर क्लिक करना होगा. आगे आपको लॉग इन ओप्सन खुल कर आएगा.

Step No-2 अब आपको लॉग इन के लिए बहोत से ओप्सन मिलेंगे जिसमे आपको Online Registration using Debit Card के आप्शन पर क्लिक करना है. और ATM कार्ड की पूरी डिटेल्स डाल कर वेलिडेट पर क्लिक करना है. आगे आपको आपके Register Mobile नंबर पर OTP आएगा उसे फिल करके आगे प्रोसेस करना है.

Step No-3 अब आपको otp फिल करने के बाद आपके सामने आपके कुछ पर्सनल डिटेल फिल करनी होगी और कुछ डिटेल डालनी होगी.

- यहाँ पर आपको आपके मन पसंद का साइन ऑन पासवर्ड बनाना है.
- अब आपको Re Enter Signon Password Type करना है.
- अब आपको ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करना है.
- अब आपको फिर से आपको Re-enter ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट इंटर करना होगा.
- उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा.
Step No-4 अब आपको अपना id और password डाल कर लॉग इन कर लेना होगा और आपको आपका password रिसेट करने को बताएगा आपको आपका password रिसेट कर लेना है. दुबारा से लॉग इन करके आपको C-FATCA फॉर्म सबमिट करना होगा.
FAQ-BoB NetBanking Registration Process कैसे करे?
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा नेटबैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
बैंक ऑफ बड़ौदा में पासबुक एटीएम कार्ड बैंक खाते से पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए
बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग का लाभ क्या क्या है ?
- अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता का स्टेटमेंट देख सकते हैं.
- अपने बैंक ऑफ बड़ौदा से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर (Bank of Baroda se online Paisa transfer) कर सकते हैं.
- अपने बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड (Bank of Baroda online account statement download) कर सकते हैं
- आप अपने बैंकमें बड़े TRANSACTION कर सकते है.समय की बड़ी बचत होती.
BOB CUSTUMER CARE TOLL FREE NUMBER

दोस्तों आशा करता हु की यह पोस्ट आपको बहोत ही मददगार साबित हुई होगी और ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाईट पर जाकर मुझे कमेंट कर सकते है.
मेरा नाम अर्जुन यादव में पिछले 10 सालो से डिजिटल फील्ड में काम कर रहा हु,मेरा यह ब्लॉग TheKreditGuru आपकी लोन,फाइनेंस और डिजिटल सेवा सम्बंधित जानकारी बढ़ाने में मदत करेगा,और आपको नवीनतम जानकारीया उपलब्ध कराएगा.