क्या आपने भी कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता खुलवाया है. और इस खाते में इंटरनेट बैंकिंग चालू करना चाहते हो तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में kotak Net Banking Registration कर सकते है.और इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। दोस्तों आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की कोटक महिंद्रा बैंक में नेट बैंकिंग कैसे बनाये वो भी घर बैठे सिर्फ 5 मिनिट में तो दोस्तों इसके लिए आपको यह मेरा आर्टिकल लास्ट तक पढना होगा जिससे आपको Kotak Net Banking बनाने में बहोत मदत होगी.

कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग की पूरी जानकारी
दोस्तों भारत में बहोत सारी बैंक है.परन्तु आज के दौर की बैंको में कोटक बैंक सबसे अच्छी बैंको में से एक बैंक कोटक महिंद्रा बैंक भी है यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ट्रांजेक्शन करती है.और वो भी तुरंत, इसलिए अगर आपका बैंक खाता (Bank Account) इस बैंक में है तो आपको अपने खाते में Kotak Net Banking इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना चाहिए क्योंकि नेट बैंकिंग से आप बहुत से काम अपने घर बैठे ही कर लेंगे आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और इसीलिए आज मैं आप को बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीके से बताने वाला हूँ कि कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Net Banking) में इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें यानी कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें और कोटक बैंक नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रिसेट और अनब्लॉक(Unblock) कैसे करें जानेंगे विस्तार से। कोटक महिंद्रा बैंक में नेट बैंकिग के बहोत सारे फायदे भी है जिसे हम स्टेप बाई स्टेप समझेंगे.
कोटक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
अगर आप भी अपने कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट में अपना ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या तो फिर चाहे तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते है या फिर गूगल में www.kotak.com सर्च कर सकते हैं.
Step-1 लिंक पर क्लिक करने के बाद ये पेज ओपन होकर आएगा. इसमें आप Login पर क्लिक करें

Step-2 अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा अब आपको इसमें आप को ये डिटेल्स दर्ज करनी हैं
- इसमें आपको अपने अनुसार किसी भी (CRN, Username, Card) एक को दर्ज करें.
- CRN:- Customer Relationship Number – ये 9 अंको का यूनिक नंबर होता है. जिसे कोटक बैंक अपने सभी ग्राहकों को देती हैं ये नंबर आप की चेक बुक या आप के डेबिट कार्ड पर मिल जायेंगे.आप चाहे तो अपने CRN नंबर यहाँ दर्ज कर सकते हैं.
- Username-जब आप ने कोटक बैंक अकाउंट खुलवाया था तब आप को बैंक की तरफ से User ID/Customer ID दी गई थी जो आप की बैंक पासबुक में लिखी हुई है इसलिए आप चाहे तो अपना Username यहाँ दर्ज कर सकते हैं.
- Card Number– यानि आप अपने डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) का 16 अंको का नंबर दर्ज करें.

Step-3 अब आपको अपना CRN नंबर डालना होगा और केप्चा फिल करके NEXT बटन पर क्लिक करना होगा.अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा अब OTP डालना होगा.

Step-4 otp डालने के बाद कार्ड नंबर फिल करना होता है और next बटन पर क्लिक करना होता है. अब आगे आपको atm कार्ड की कुछ अहम जानकारी फिल करनी होती है जैसे Expiry date/ Card Pin और CVV नंबर डालना होता है और NEXT पर क्लिक करना होता है.

Step -5 अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा और आपको उसमे अपने मन पसंद का password बना सकते है.अब आपका नेट बैंकिंग बन कर तैयार है.

कोटक नेट बैंकिंग के फायदे
- कोटक नेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपने बैंक के सभी लेन-देन पर नजर रख सकते है.
- नेट बैंकिंग से आप अपने अकाउंट से बड़ा लेन देन भी कर सकते है.
- कोटक नेट बैंकिंग से आप अपनी सुविधा अनुसार BANK STATMENT निकाल सकते है.
- आप नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना बैलंस भी जान सकते है.
- कोटक नेट बैंकिंग से आप के साथ धोखेधडी से भी बच सकते है.
- आप अपना e-nach को अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से कंट्रोल कर सकते है. रद्द भी कर सकते है.
- कोटक नेट बैंकिंग से आप धोखेधडी की सिकायत भी कर सकते है.
- आप अपने शिकायत का स्टेटस भी check कर सकते है.
- आप अपनी KYC किसी भी शाखा से कर सकते है. कोई बंधन नहीं है.
- इसमें आप यदि अच्छा बैलंस मेंटेन करते है तो अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से लोन की ओफ्फर का लाभ भी उठा सकते है.
- आप अटल पेंशन योजना का फॉर्म अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते है.
- आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना इसमें आप नेट बैंकिंग के माध्यम से शुरू कर सकते है.
- आपको BBPS सर्विस का लाभ भी ले सकते है.
आपका यदि कोई सुझाव हो तो आप मुझे मेरे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे और ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट पर जाकर विजिट कीजिये.
मेरा नाम अर्जुन यादव में पिछले 10 सालो से डिजिटल फील्ड में काम कर रहा हु,मेरा यह ब्लॉग TheKreditGuru आपकी लोन,फाइनेंस और डिजिटल सेवा सम्बंधित जानकारी बढ़ाने में मदत करेगा,और आपको नवीनतम जानकारीया उपलब्ध कराएगा.
aliquid recusandae vitae id fuga. vel eos assumenda molestiae a quia laudantium aliquam ducimus dolores error molestias itaque ex excepturi rerum quibusdam blanditiis consectetur.