आज के समय में कोटक महिंद्रा बैंक को कौन नहीं जनता बैंक के इतिहास में कोटक बैंक ने एक नई क्रांति लाई है. हर कोई चाहता है की उसके पैसे की सेविंग हो और उसके पास कोई बैंक एकाउंट हो पर आज के इस भाग दौड़ मे समय नही है किसी के पास आज भी बहुत से लोगो को यह नही पता की कोटक महिंद्रा बैंक मे ऑनलाईन खाता कैसे खोले आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर बहुत ही आसानी से घर बैठे सिर्फ 5 मिनिट मे आप अपना Kotak Mahindra Bank Account खोल सकते है।आज के समय में हर दुसरे शक्श के पास दूसरी बैंक के अलावा कोटक महिंद्रा बैंक का अकाउंट जरुर होता है. आज से लगभग 20 साल पहले फरवरी 2003 में उदय कोटक जी ने इसकी नीव रखी थी.जो देखते ही देखते आज प्राइवेट सेक्टर की बहोत बड़ी बैंक बन चुकी है।

About Kotak Mahindra Bank
प्रकार | संयुक्त पूंजी कंपनी |
व्यापार | नेशनल स्टाक एक्स्चेंज |
उद्योग | बैंकिंग |
स्थापना | फ़रवरी 2003 |
मुख्यालय | मुंबई |
वेबसाइट | www.kotak.com |
कोटक महिंद्रा बैंक 811जीरो बैलंस अकाउंट की पूरी प्रक्रिया
पहले के समय मे बैंक मे एकाउंट ओपन करना एक बहुत ही बड़ा काम माना जाता था परंतु आज के समय मे यह बहुत ही आसान हो गया है। अब आप बड़ी ही आसानी से अपना Kotak Mahindra Bank जीरो बैलेंस सेविंग एकाउंट खोल सकते है। और बिना बैंक मे गए वीडियो काल के माध्यम से आप अपनी KYC भी घर बैठे कर सकते है।
कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खोलने के कई तरीके है. जो कुछ इस प्रकार है,

- बैंक में जाकर अपने kYC डॉक्यूमेंट के आधार पर
- ऑनलाइन कोटक 811 एप्लीकेशन डाउनलोड करके
- GROMO,ZET, या अन्य रेफरल माध्यम से
कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट ओपनिंग के जरुरी दस्तावेज
- ID प्रूफ ( आधार कार्ड,वोटर कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट)
- ADDRESS प्रूफ ( लाइट बिल,गैस बिल,वेरा बिल,टेलीफोन बिल ,बैंक पासबुक,वोटिंग कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस)
- SIGNATURE प्रूफ (पासपोर्ट,लाइसेंस,पेन कार्ड)
- १ पासपोर्ट साइज़ का फोटोग्राफ
अकाउंट ओपनिंग के कुछ खास तरीके
STEP -1 बैंक में जाकर अपने KYC डॉक्यूमेंट के माध्यम से आपको अपना KYC डॉक्यूमेंट बैंक में ले जाना है और वहा पर जा कर बैंक स्टाफ से मिलना है और जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग की प्रोसेस करनी है.आपको एक फॉर्म दिया जायेगा वो आपको फिल करना है,और अपने आधार कार्ड पान कार्ड की झेरोक्स कॉपी बैंक में जमा करनी है,और सिग्नेचर करना है, आपको आपका बैंक खता सिर्फ 5 मिनिट के अन्दर खोल दिया जाता है,यदि आपको बैंक पासबुक की जरुरत हो तो आपको बैंक पासबुक भी बैंक में से ही मिल जायेगा,फिर आपका ATM आपके पते पर 7 दिनों के भीतर आपके दिए गये पते पर पोस्ट आ जाता है.
STEP -2 आपको बैंक में गए बिना बस कुछ ही मिनटों में आप ऑनलाइन अपना खाता कोटक महिंद्रा बैंक में खोल सकते है, सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है,उसके बाद आपको कोटक बैंक का कोटक811 Application डाउनलोड करना है,अब आपको Get Start Now पर क्लिक करना है. यदि आपका कोटक महिंद्रा बैंक में कोई बैंक अकाउंट नहीं है तो अन्यथा आपको Click Here To Login पर क्लीक करना होता है.
- अब आपको अकाउंट खोलने के लिए Get Start Now पर क्लिक करना होगा
- अब आपको अपनी डिटेल्स भरनी है अपना पूरा नाम ,मोबाइल नंबर.और ईमेल id डालनी है.
- इसके बाद Open Now पर क्लिक करना है.अब मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे भर कर Next बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पान कार्ड नंबर डालकर Next पर क्लिक करना है,
- अब आगे में आपको कुछ पर्सनल जानकारी भरने को कहा जायेगा उसके बाद Next पर क्लिक करना है.
- आगे आपको आपके नॉमिनी के बारे में पूछेगा आपको अपना नॉमिनी का नाम भरना है,अब आपको Continue के आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना MPIN सेट करना होगा,आपको ATM पिन भी पूछेगा एक जैसा रखना चाहो तो रख सकते हो
- अब आपको KYC करने को पुछा जायेगा,आप चाहे तो ऑनलाइन KYC कर सकते है.या तो फिर सिड्यूल भी कर सकते है.
- आपके पास बैंक वालो का कॉल आएगा और वो आपके घर पर आकर भी KYC कर जायेंगे.
- यदि आपको कॉल नहीं आता तो आप भी बैंक जाकर KYC कर पाएंगे.
- KYC के पूरा होने के कुछ ही घंटो में आप पैसो का लेन देन शुरू कर सकते है.
- आप 811 Application के माद्यम से वर्चुवल डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते है .
- जिससे आप अपने UPI के माध्यम से पैसो का लेन देन भी कर सकते है.
STEP -3 अब हम जानेंगे के रेफरल के माध्यम से हम कैसे कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोल सकते है.सबसे पहले आपके पास एक वेलिड रेफ्फरल लिंक होनी चाहिए. वो कोई भी थर्ड पार्टी की हो सकती है ,ग्रोमो,जेट,बैंक साथी,और भी अन्य
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर वो लिंक लेनी होगी SMS या WHATSUP या अन्य माध्यम से
- अब आपको लिंक ओपन करनी है,उसमे आपको अपनी डिटेल्स भरनी है.
- आपको अपना पूरा नाम pan कार्ड के हिसाब से और आपका एक मोबाईल नंबर फिल करना होगा और Next पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको केटेगरी के बारे में पूछेगा आपको क्या करना है? लोन,क्रेडिट कार्ड ,डीमेट अकाउंट,और अन्य आपको अपनी केटेगरी सेलेक्ट करनी है.
- अब आपको STEP -2 जैसा दिया है सेम प्रोसेस को फोलो करना है.और आप पाएंगे की आपने अपना कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट ओपन कर लिया है.यदि आपको भी लिंक से खोलना हो तो आप मेरी लिंक का इस्तेमाल भी कर सकते है.
कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट के लाभ
- कोटक महिंद्रा बैंक का सबसे बड़ा लाभ तो समय की बचत होती है.
- इसमें बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ते,और बहोत ही आसान प्रक्रिया है.
- इसमें तुरंत मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग शुरू हो जाता है.
- फिजिकल ATM कार्ड वर्चुवल डेबिट कार्ड भी मिल जाता है.
- कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को सालाना 5 से 6 % तक उनकी जमा राशी पर व्याज देता है.
- सेविंग अकाउंट खोलने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ता.और वीडियो KYC के माध्यम से आप अपना खाता चालू भी कर सकते है.
- इसमें मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से शोपिंग करना भी बहोत आसान होता है.
- अपने मोबाइल फोन से अपने बैंक का पूरा कंट्रोल कर सकते है. बैंक जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ती.
- दूसरी बैंक के मुकाबले इसकी प्रक्रिया बहोत ही आसान है.
- मात्र १० मिनिट में बैंक अकाउंट खुल जाता है.
- पर्सनल लोन भी आप अपने मोबाइल बैंकिंग से आसानी से ले सकते है.
- आप क्रेडिट कार्ड भी अप्लाई कर सकते है.
आशा करता हु आप लोगो को यह मेरा ब्लॉग पसंद आया होगा और आपने अपना कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट भी बहोत ही आसानी से खोल लिया होगा ,यदि आपका कोई सुझाव है तो आप मुझे कमेन्ट कर सकते है,या और अधिक जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
मेरा नाम अर्जुन यादव में पिछले 10 सालो से डिजिटल फील्ड में काम कर रहा हु,मेरा यह ब्लॉग TheKreditGuru आपकी लोन,फाइनेंस और डिजिटल सेवा सम्बंधित जानकारी बढ़ाने में मदत करेगा,और आपको नवीनतम जानकारीया उपलब्ध कराएगा.
Nice information