Navi Loan App से Loan कैसे ले सिर्फ 5 मिनिट में /Navi Instant Personal Loan Kaise le.

नमस्कार दोस्तों आज हम आप लोगो को नावी लोन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे,और उसमे हुए कुछ नए अपडेट के बारे में भी विस्तार से बात करेंगे.

NAVI LOAN

Navi Loan App Se Loan Kaise Le:- अगर आपको लोन की अधिक अधिक जरुरत आ पड़ी है और आप हर जगह से निराश हो चुके है.तो हम आपको इस लेख Navi Instant Personal Loan के माध्यम से यह जानकारी देंगे की Navi Loan App से लोन कैसे ले.

Industry Finance
Founded December 2018
Founder Sachin Bansal & Ankit Agarwal
Headquarters Bangalore,Karnataka,India
Area served India
Services Financial Services, Mutual Fund, Health Insurance
Website https://navi.com/
और अधिक आगे….

Navi Instant Loan App से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? लोन लेने की पात्रता क्या है? कौन-कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, कितना लोन मिलेगा, ब्याज की दरें क्या होंगी और Navi से Contact कैसे कर सकते हैं.

Navi Loan App क्या है(Navi Loan App Review in Hindi)

यह लोन एप्लीकेशन एक ऐसी एप्लीकेशन है जो की बहोत ही कम व्याजदर पर आपको Home Loan और Personal Loan देती है आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बहोत ही आसानी से लोन ले सकते है.

इस लोन एप्लीकेशन की खास बात यह है की आपकी लोन की राशी Instant आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.

यह एप्लीकेशन Navi Finserv Private Limited के नाम से है.यह एप्लीकेशन NBFC के द्वारा Resisterd एप्लीकेशन है और यह एप्लीकेशन RBI के नियमों के तहत काम करती है. Navi कंपनी के फाउंडर श्री Sachin Bansal और Ankit Agarwal जी हैं जिन्होंने दिसंबर 2018 में यह Navi कंपनी की स्थापना की थी। यह कंपनी Instant 20 लाख तक का Personal Loan और 5 करोड़ रूपये तक का Home Loan प्रदान करती है.

यह एप्लीकेशन को 10000000+ से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया हुआ है और Play Store पर इसकी रेटिंग 4.3 की है।

Navi Application डाउनलोड कैसे करे (Navi Personal Loan App Download)

यह लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करना बहोत ही आसान है.आपको अपने मोबाइल के Play Store में जाना है और आपको सर्च करना है Navi Personal Loan App आपके सामने पहला ही एप्लीकेशन खुल कर सामने आ जायेगा.आप इसे डाउनलोड कर सकते है.अपने जरुरत के हिसाब से होम लोन या पर्सनल लोन ले सकते है.

नावी लोन की ब्याज दर क्या है(NAVI loan interest rate)

यहाँ पर आप 5 करोड़ तक का होम लोन स्टार्टिंग 8.74% से बहुत ही आसान किस्तों पर मौजूद होता है.और वो जीरो प्रोसेसिंग फी पर जबकि पर्सनल लोन 20 लाख रूपए तक का मौजूद होता है बहोत ही कम व्याज दर पर 9.9% से 45% तक मौजूद होता है.

नावी लोन संपर्क नंबर (Navi Customer Care Number)

  • NAVI Contact Number- +91 81475 44555/80108 33333
  • NAVI Email : help@navi.com
  • Official Website:- Https://Navi.Com/
  • Address:-3rd Floor, Salarpuria Business Center, 93, 5th A Block, Koramangala Bangalore – 560095

Navi Application से लोन कैसे ले? जाने पूरी प्रक्रिया

Navi एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आप नीचे बताई गयी प्रक्रिया को Step By Step Follow करें. यह लोन application से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.

  • सबसे पहले आप Play Store से Navi एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद आप Navi एप्लीकेशन की Terms And Condition को Accept करके Continue बटन पर क्लिक करें और जो भी Permission Navi आप से मांगता है उसको Allow कर दीजिये.
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, अब आप अपना नंबर दर्ज करके Get OTP वाले Option पर क्लिक करें और OTP Verify कर लें.
  • अब आपको इस Process को Complete करने के बाद आपका अकाउंट Navi एप्लीकेशन पर बना दिया जाएगा.
  • और अब आप Navi एप्लीकेशन के Homepage पर आ जायेंगे. यहाँ पर आपके सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे Personal Loan और Home Loan के .
  • आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए उस पर क्लिक करें,उसके बाद फिर Navi App आपसे आपकी पर्सनल जानकारी मांगता है
  • इसके बाद 1 से 2 मिनट का Time लगेगा Application को Process होने में, अगर आप Eligible होते है तो तुरंत आपको ऑफर शो होगा.
  • यदि लोन ओफ्फर रिजेक्ट होता है तो आपको 90 दिन के बाद वापस प्रोसेस करना होगा.
  • लोन के लिए यदि आप Eligible होते है तो आपको राशी और मासिक क़िस्त पसंद करना होगा.
  • अब आपको kyc पूरा करना होगा,इसके लिए आपको आधार कार्ड और एक selfy की जरुरत पड़ेगी.
  • अब आपको जिस बैंक में पैसा लेना चाहते है उस बैंक की डिटेल्स भरनी होगी. और ध्यान रखे आपका अकाउंट चालू होना चाहिए.
  • अब आगे आपको आपका लोन इ मैंडेट’ करना होगा जिसमे से आप अपनी क़िस्त का भुगतान करना चाहते है.
  • यह सिंपल सा प्रोसेस को फोलो करके आप तुरंत लोन ले सकते है आपका पैसा आप के खाते में तुरंत डाल दिया जाता है.

Navi Loan Application से लोन लेने के लिए योग्यता क्या है?

यदि आपने इस लोन एप्लीकेशन से लोन लेने का मन बना चुके है तो आपको इसका Eligibility क्राइटेरिया भी जान लेना आवश्यक है. यदि आप Eligible होते है तब ही आपको इस Application के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते है.

Navi App से लोन लेने के नम्नलिखित Eligibility Criteria हैं.

  • Navi Loan यह लोन लेने के लिए आप केवल भारत के नागरिक होने चाहिए. यह केवल भारत के लोगो को ही लोन प्रोवाइड करती है.
  • Navi Loan लेने के लिए आप की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • नावी यह पुरे भारत में हर क्षेत्र में लोन नहीं करवाती जो भी क्षेत्र शहरी इलाको में आते’ है ये केवल उन्ही एरिये में लोन देती है.
  • यह केवल अछे सीबील स्कोर वाले व्यक्ति को ही लोन प्रदान करती है.

Navi Loan Application से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

नावी लोन से होम लोन और पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बहोत ही कम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है.आपको केवल अपना आधार कार्ड और पान कार्ड देना होगा और ये दोनों ही प्रकार के लोन आप आसानी से लोन ले सकते है .

नावी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पान कार्ड

NAVI LOAN के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

Q.1 नावी लोन application से किस-किस प्रकार की लोनले सकते है?

ANS:- नावी लोन अप्प से हम पर्सनल लोन तथा होम लोन ले सकते है.

Q.2 नावी लोन अप्प से हमें कितना तक पर्सनल लोन ले सकते है?

ANS:- नावी लोन अप्प से हम 20 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है?

Q.3 नावी लोन अप्प से हम कितना होम लोन ले सकते है?

ANS:- नावी लोन अप्प से हम 5 करोड़ तक का होम लोन ले सकते है.

Q.4 नावी होम लोन में रेपेमेंट की समय मर्यादा कितनी होती है?

ANS:- नावी होम लोन में 25 वर्ष की समय मर्यादा मिलती है.

Q.5 नावी लोन किस देश की अप्प है?

ANS:- नावी लोन भारत देश की अप्प है.

Q.6 नावी लोन अप्प के मालिक कौन है?

ANS:- नावी लोन अप्प के मालिक का नाम सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल जी है.

Q.7 नावी लोन अप्प का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

ANS:- नावी लोन अप्प के कस्टमर केयर नंबर:- +91 80108 33333 है.

Leave a Comment