
जैसा की हमने कुछ दिनों पहले यह जाना था की सरकार हमारे सहारा इंडिया का पैसा रिफंड करने की योजना बना रही थी.और लोगो को उनकी मेहनत का पैसा उन्हें आसानी से मिल जाये इस पर कार्य कर रही थी.भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के सहकारी केन्द्रीय समितियों के रजिस्टार ( सी आर सी एस) के द्वारा 18 जुलाई 2023 को सहारा रिफंड पोर्टल लाँच किया गया.इस पोर्टल का उद्देश्य सहारा समूह के सहकारी समितियों के अधिकृत सदस्यों को 5000 करोड़ रुपये देना.माननीय केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी द्वारा पोर्टल की शुरुआत की गई.
जिसकी अधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in के माध्यम से सहारा इंडिया के जमा कर्ताओ से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करता है,यह शुरुआत सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है.जो की इस पोर्टल के माध्यम से सहारा के निवेशको के पैसे को इस पोर्टल के माध्यम से रिफंड लेने का अवसर प्रदान करेगा.

Overview | Sahara India Refund Portal |
पोर्टल का नाम | सहारा रिफंड पोर्टल |
केटेगरी | फाइनेंस |
के द्वारा | सेन्ट्रल रजिस्टार ऑफ़ को-ओपरेटिव सोसाइटी(CRCS) |
कंपनी टाईप | प्राइवेट कंपनी |
लॉन्च तारीख | 18 जुलाई 2023 |
इंट्रोद्युसर | माननीय अमित शाह जी |
चेयरमैन | सुब्रत रॉय |
ट्रांसफर अमाउंट | 5000 करोड़ रूपए |
एरिया | वर्ल्ड वाईड |
हेड क्वार्टर | लखनऊ,उत्तरप्रदेश,भारत |
शुरुआत | 1978 गोरखपुर |
एलेजबिलिटी | सहारा परिवार के 10000 इन्वेस्टर जिसने पैसा लगाया |
वेबसाइट का नाम | https://mocrefund.crcs.gov.in/ |
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल
जैसा की हम सब जानते है की तारीख 18 जुलाई 2023 को केन्द्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी के द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की गई,जिससे सहारा के 10 करोड़ जमाकर्ताओ में उत्साह आया है.ईस पोर्टल के माध्यम से जिस किसी भी निवेशक का समय समाप्त हो गया हो उन्हें उनका पैसा वापस मिलेगा.यह पोर्टल की लांचिंग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का परिणाम है.इसका उदेश्य सहारा निवेशको के धन वापसी की प्रक्रिया के सन्दर्भ में जानकारी देना है’
जिनका भी पैसा सहारा पोर्टल और सहारा क्रेडिट को ओपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड सहित सहारा समुह की सहकारी समितियों में जमा था ,सुप्रीम कोर्ट ने सी आर सी एस को इन दावो के लिए 5000 करोड़ रूपए आवंटित करने का आदेश दिया है.
CRCS सहारा रिफंड पोर्टल
सीआरसीएस द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल जमाकर्ताओं के आधार नंबरों को उनके मोबाइल फोन और बैंक खातों से जोड़ता है. रसीद विवरण प्रदान करने और फॉर्म भरने के बाद, रिफंड प्रक्रिया शुरू होती है. 45 दिनों के भीतर दावेदार के बैंक खाते में पैसा जमा कर दिया जायेगा.
सहारा रिफंड पोर्टल लौंचिंग तारीख
सहारा रिफंड पोर्टल 18 जुलाई, 2023 को उन जमाकर्ताओं के वास्तविक दावों को संबोधित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में पेश किया गया है, जिन्होंने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई सहारा समूह की सहकारी समितियों में निवेश की थी. यह पहल सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करती है, जिसने रुपये के हस्तांतरण का निर्देश दिया था. वैध जमाकर्ताओं को बकाया राशि के वितरण के लिए “सहारा-सेबी रिफंड खाते” से सीआरसीएस को 5000 करोड़ रु रिफंड करने का आदेश दिया.
सहारा रिफंड पोर्टल CRCS लॉग इन
सहारा रिफंड पोर्टल सीआरसीएस लॉगिन को आधिकारिक वेबसाइट: https://mocrefund.crcs.gov.in पर देखा जा सकता है.जमाकर्ता इस वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं और पोर्टल पर दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से, पात्र व्यक्ति लॉग इन कर सकते हैं और अपने रिफंड के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं आवेदन के लिए अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण प्रदान करके, जमाकर्ता पोर्टल तक पहुंच सकते हैं और अपने रिफंड की application जमा कर सकते हैं.
पोर्टल का लक्ष्य रिफंड प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और निवेशकों के लिए एक सरल अनुभव सुनिश्चित करना है, जिससे उनके लिए अपने बकाया का दावा करना सुविधाजनक बन सके.
सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए कौन पात्र हैं?
- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल
- स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद
CRCS सहारा रिफंड पोर्टल लिंक- LINK
सहारा रिफंड पोर्टल ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया
सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड के लिए आवेदन करने के लिए, आप इन निम्नलिखित आसन से स्टेप का पालन करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Login पर जाएं.
- उसके बाद अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक विवरणों का उपयोग करके पंजीकरण करें.
- अब आगे संचार के लिए अपना ईमेल पता सत्यापित करें.
- और अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें.
- सुचारू आवेदन प्रक्रिया के लिए पोर्टल के निर्देशों और सुविधाओं की समीक्षा करें.
- सटीक और पूरी जानकारी प्रदान करते हुए ऑनलाइन रिफंड अनुरोध फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, यह सुनिश्चित करते हुए कि वे निर्दिष्ट आकार सीमाओं को पूरा करते हो।
- रिफंड अनुरोध सबमिट करने से पहले सभी जानकारी और दस्तावेजों की दोबारा जांच ले.
- पोर्टल पर अपना रिफंड अनुरोध सबमिट करदे.
सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज
सी आर सी एस सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन के लिए कुछ निन्लिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है.
- डिपोजिट अकाउंट नंबर
- आधार कार्ड जो की मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
- मेम्बरशिप नंबर
- डिपोजिट सर्टिफिकेट/पासबुक
- पान कार्ड ( यदि आप 50000 से ऊपर की राशी के लिए आवेदन करते है.)
आशा करता हु यह जानकारी आपको बहोत ही काम आई होगी ऐसी ही बहोत सारी अछि जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजित करे.
मेरा नाम अर्जुन यादव में पिछले 10 सालो से डिजिटल फील्ड में काम कर रहा हु,मेरा यह ब्लॉग TheKreditGuru आपकी लोन,फाइनेंस और डिजिटल सेवा सम्बंधित जानकारी बढ़ाने में मदत करेगा,और आपको नवीनतम जानकारीया उपलब्ध कराएगा.