Online Ration Card EKYC: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत, सभी राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड ई-केवाईसी (Ration Card E-KYC) कराना अनिवार्य है। सरकार यह प्रक्रिया चलाती है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल योग्य लाभार्थियों को ही मिल सके। इस लेख में हम कौन-से दस्तावेज आवश्यक हैं, ई-केवाईसी की अंतिम तिथि, और ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे करें।
राशन कार्ड EKYC क्यों जरुरी है?
आपके पास राशन कार्ड है और आपके परिवार को सरकारी राशन मिलता है, तो आपका ई-केवाईसी करवाना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके बिना, आपका राशन कार्ड अमान्य हो सकता है और आपके परिवार का नाम राशन कार्ड की सूची से हटा सकता है।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने यह कार्य शुरू किया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि अनजान लोग राशन कार्ड का गलत इस्तेमाल न करें।
राशन कार्ड EKYC ऑनलाइन:Overview
पोस्ट का नाम | Ration card EKYC 2025 |
पोस्ट का प्रकार | गवर्नमेंट न्यूज़ |
माध्यम | online एंड ऑफलाइन |
उद्देश्य | EKYC |
Application (एप्लीकेशन) | क्लिक करे |
राशन कार्ड EKYC के लिए आवश्यक दस्तावेज
राशन कार्ड की EKYC के निम्नलिखित दस्तावेज की जरुरत पड़ती है
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- राशनकार्ड धारक के अंगूठे का निशान
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
- निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड में EKYC कैसे करे? राशन कॉर्ड Ekyc online
और भी पढ़े
- Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana 2024
- PF Kaise Nikale|Online pf kaise nikale जाने 2 महत्वपूर्ण तरीके
- Jio Data Loan Kaise le 2024| Online Data Loan
राशन कार्ड ekyc दो तरीको से किया जा सकता है ऑनलाइन और ऑफलाइन
Online EKYC प्रोसेस
सबसे पहले मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर Mera ekyc app को download करे फिर login करे और स्टेट को सेलेक्ट करे। अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को Enter करे और otp प्राप्त करे।
ab आपको आपका आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है नंबर दर्ज करने के बाद otp दर्ज करना है अब आपका राशन कार्ड की डिटेल्स आपके सामने खुल कर आ जायेगी।
आपको जिस भी नाम वाले member की kyc करनी हो उस सेलेक्ट करे और और अब face aadhar Apolication के मध्यम से अपनी आँखों को दो बार ब्लिंक करे। aap जैसे ही यह प्रक्रिया करेंगे। वह आपकी ekyc को सफलता पूर्वक कंप्लेट करेगी। अब आपकी kyc food supply officer को transfer कर दी जायेगी। और 24 घंटो में आपका Ration card Ekyc online सफलता पूर्वक हो जायेगा।
Offline Ekyc प्रोसेस
Offline ekyc करने के लिए हम अपने डीलर के पास (कोटेदार) के पास जा कर अपना आधार कार्ड और राशन कॉर्ड की keyc अपने डीलर के पास फिंगर प्रिंट से वेरिफाई करवाना होता है और हमारा Ration card Ekyc सफलता पूर्वक हो जाता है।
ध्यान में रखने योग्य कुछ खास बाते।
- आपका आधार कार्ड एक वैध मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- aapke पास आधार कार्ड होना चाहिए जिसकी biomatric update होनी चाहिए।
- EKYC के लिए सभी सदस्यों का आधार कार्ड उनके राशन कॉर्ड के साथ मे जुड़ा हुआ होना चाहिए।
- और ध्यान रखे की राशन कॉर्ड की ekyc का सरकार की तरफ से किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नही लिया जाता।।
- यदि आपका dealer आपकी राशन कॉर्ड की EKYC के बदले कोई भी प्रकार का शुल्क मांगता है तो तुरंत आप उपभोक्ता फोरम मे आपकी समस्या को दर्ज करा सकते है।
- राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम हेल्प लाइन नंबर :1800-11-4000, 1915 पर काल करे।
- https://fcs.up.gov.in
- और ध्यान मे यह रखे की आप जो भी जानkaरी दर्ज कर रहे हो वह या पूरी तरह से सही होनी चाहिये।
- यदि आपको फिर भी कोई समस्या होती है तो आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते है।
जैसा की आपने देखा की राशन कॉर्ड की Ekyc online कैसे करे। हमने इस लेख मे आपको विस्तार से बताने की कोशिश की गई है फिर भी यदि आपका कोई jankari रह गई होतो जरूर कॉमेंट करे।